Nokia ने Nokia 8.3 5G को लांच किया, जिसमे लगा हुआ है क्वालकॉमस्नैपड्रैगन 765G।
उस मोबाइल में 6GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 64GB, 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB की है।
इस मोबाइल मै फिंगरप्रिंट का option दिया है I Nokia 8.3 मोबाइल का Display 6.81 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट साइड में 01 कैमरे लगे हुए हैं I जिसमें पहला कैमरा 24MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 04 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 64MP + दूसरा कैमरा 12MP + तीसरा कैमरा 02MP + चौंथा कैमरा 02MP लगा हुआ है। इस मोबाइल में18W फास्ट चार्जिग का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है।
इस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। इसमोबाइल में दोनों सिम स्लॉट2G/3G के है। यह मोबाइल Android10 केसाथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल को ब्लू कलर में लाँच किया हैं और अनिय कलर की जानकारी जब यह मोबाइल सेल पे जायगा तब मिलेगी। इस मोबाइल में 4500 MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल EUR-499.99 की कीमत का है।
ये मोबाइल मार्केट में Amazon एवं Nokia.com के द्वारा ग्राहकों को कुछ दिन में प्राप्त होगा।
( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
Commenti