top of page

Oneplus ने एक जोरदार मोबाइल लांच किया

Oneplus ने Oneplus 8T को दमदार फीचर के साथ इंडिया में Amazon पर लांच किया, जिसमे लगा हुआ है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865।

उस मोबाइल में 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB, 12GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 256GB, की है।
ree

इस मोबाइल मै अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट का option दिया है I One Plus 8T मोबाइल का Display 6.55inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट साइड में 32MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 04 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 48MP + दूसरा कैमरा 16MP + तीसरा कैमरा 5MP + चौंथा कैमरा 2MP लगा हुआ है। इस मोबाइल में 65W फास्ट चार्जिग का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है।

ree

इस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 4G/5G के है। यह मोबाइल Android 11 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में USB Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल 04 कलर में लाँच होगा Onyx Black, Glacial Green, Interstellar Glow एवं Polar Silver। इस मोबाइल में 4500mAh की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 42,999 की कीमत का है। ये मोबाइल मार्केट में Amazon के द्वारा ग्राहकों को Amazon Great Indian Sale में 16 अक्टूबर 2020 से प्राप्त होगा।

ree
( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

Comments


© Copyright®
bottom of page