top of page

2020 में जून के महीने में Samsung Galaxy लांच करेगा एक दमदार मोबाइल

Samsung Galaxy A-21S जून के महीने में एक दमदार किफायती दर वाले मोबाइल लांच होने वाली है|

जिसमे लगा हुआ है, 2GHZ Octo-Core Processor

ree
उस मोबाइल में 3GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 32GB, 4GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 64GB & 6GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 64GB की है।
ree

Samsung Galaxy A-21S मोबाइल का Display 6.5 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 13MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 04 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 48MP + दूसरा कैमरा 8MP+ तीसरा कैमरा 5MP +चौंथा कैमरा 5MP का लगा हुआ है।

ree

इस मोबाइल में Fast Charging 15W का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है। इस मोबाइल में dual sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 4G/4G के है। यह मोबाइल Android10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C- चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल चार कलर में लाँच होगा Prizm Crush Black, Blue, Red और White, इस मोबाइल में 5000MAH की बैटरी लगी हुई है।

ree

यह मोबाइल 15,000Rs-20,000Rs की कीमत का है| ये मोबाइल Flipkart, amazon & Samsung mobile showroom मार्केट के द्वारा ग्राहकों को 17 जून से प्राप्त हो सकता है।

( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

Comments


© Copyright®
bottom of page