top of page

2020 में जून के महीने में “Samsung Galaxy” लांच करेगा दो दमदार मोबाइल

Updated: Jun 16, 2020



Samsung Galaxy-M01 जून के महीने में दो दमदार किफायती दर वाले मोबाइल लांच होने वाली है| जिसमे लगा हुआ है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन-439 l

उस मोबाइल में 3GB RAM और इन्टरनल मिमोरी 32GB की है।

Samsung Galaxy-M01 मोबाइल का Display 5.7 inches का हैl

उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 5MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 02 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13mp + दूसरा कैमरा 2MP लगा हुआ है।

ये मोबाइल कि अगली फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट में 16 जून को 12PM से चालू होगी, और फर ग्राहकों को प्राप्त होगा।


इस मोबाइल में dual sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 4G/4G के है। यह मोबाइल “Android-10” के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Micro USB 2.0 चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल तीन कलर में लाँच होगा “ब्लैक, ब्लू, एवं रेड”

इस मोबाइल में 4000MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 8999RS की कीमत का है| ये मोबाइल फ्लिपकार्ट, Samsung.com एवं Samsung mobile showroom के द्वारा ग्राहकों को मार्केट में 16 जून 12PM से प्राप्त होगा।





( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

Commentaires


© Copyright®
bottom of page