top of page

Samsung Galaxy ने लांच कया आज एक दमदार मोबाइल

Samsung Galaxy M51 10 September को एक दमदार किफायती दर वाले मोबाइल को लांच किया। जिसमे लगा हुआ है क्वालकॉम M730 स्नैपड्रैगन 730।

मोबाइल में 6GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB एवं 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB की है।
ree

इस मोबाइल मै फिंगरप्रिंट का आप्शन दिया है I Samsung Galaxy M51 मोबाइल का Display 6.7 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट साइड में 32MP कैमरे लगे हुए हैं I और मोबाइल के बैक साइड में 4 MP कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 64MP + दूसरा कैमरा 12MP + तीसरा कैमरा 5MP + चौंथा कैमरा 5MP लगा हुआ है। इस मोबाइल में 25w Fast Charging का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है।

ree

इस मोबाइल में Dual-sim का सपोर्ट दिया गया है। यह मोबाइल Android 10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल दो कलर में लाँच होगा ब्लैक एवं डार्क ब्लू।

ree

इस मोबाइल में 7000 MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 6GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB वाले की कीमत:- Rs24999 एवं 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB वाले की कीमत:- Rs26999 का है। ये मोबाइल मार्केट में Flipkart एवं Samsung.com के द्वारा ग्राहकों को 18 September से प्राप्त होगा।

ree
( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

Comments


© Copyright®
bottom of page