top of page

Xiaomi के सबब्रांड POCO ने एक किफायती दर वाला दमदार मोबाइल।

Xiaomi POCO C3 मोबाइल को किफायती दर में लांच किया। जिसमे लगा हुआ है, MediaTek Helio G35

उस मोबाइल में 3GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 32GB की, 4GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 64GB की है।

इस मोबाइल मै फिंगरप्रिंट का option दिया है I Xiaomi Poco C3 मोबाइल का Display 6.53 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट साइड में 01 कैमरे लगे हुए हैं I जिसमें पहला कैमरा 5MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 03 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13MP + दूसरा कैमरा 2MP + तीसरा कैमरा 2MP लगा हुआ है। इस मोबाइल में 10W फास्ट चार्जिग का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है।

इस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। यह मोबाइल Android 10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में MICRO USB चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल 03 कलर में लाँच होगा आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन एवं मैट ब्लैक। इस मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल ₹7,499 की कीमत का है। ये मोबाइल मार्केट में Flipkart एवं Xiaomi Showroom के द्वारा ग्राहकों को Big Billion Days Sale16-Oct-2020 से प्राप्त होगा।

( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

Comments


© Copyright®
bottom of page